Surprise Me!

Bike Toll Tax: बाइक वालों को भी देना होगा टोल, Congress ने Nitin Gadkari को घेरा | वनइंडिया हिंदी

2025-07-14 32 Dailymotion

Bike Toll Tax: अब बाइक से यात्रा करने वाले लोगों को भी टोल टैक्स देना होगा... ये खबर इन दिनों खासी चर्चा में है... और इसके चर्चा में आने से बाइक पर सफर करने वाले लोगों की टेंशन बढ़ गई है... (Bike Toll Tax Update) वो इसलिए क्योंकि अबतक राष्ट्रीय राजमार्गों यानि नेशनल हाईवे पर बाइक को टोल से छूट मिलती है. ऐसे में क्या सच में अब बाइक वालों को भी टोल देना होगा... आखिर नियम क्या कहता है... (Bike Toll Tax Rule) इसके बारे में जानेंगे लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर ये चर्चा शुरू कैसे और क्यों हुई. कांग्रेस (Congress) ने नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के एक बयान को आधार बनाया और न्यूज 24 की एक खबर को शेयर करते हुए बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा... कांग्रेस ने बाइक वालों सावधान आगे टोल नाका है... वसूली सरकार... जैसे हेडलाइन के साथ कुछ वीडियो और रिपोर्ट शेयर की... और ये दावा किया कि बीजेपी सरकार झूठ बोल रही है.

#tolltax #biketolltax #nitingadkari #congress #nhai #toll #tax #rahulgandhi #pmmodi